पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न

 

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न

 Primary ka master news


 सामान्य अध्ययन के कुछ सवाल




सवालः कंप्यूटर मेमोरी का वह कौन सा भाग है जो विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भी अपरिवर्तनशील रहता है।


विकल्पः ROM, REM, RAM, उपर्युक्त में से कोई नहीं



सवालः निम्नलिखित समूहों में से किसमें केवल आगत उपकरण (इनपुट डिवाइस) है।

विकल्पः माउस-कीबोर्ड प्रोजेक्टर, माउस कीबोर्ड-प्रिंटर, माउस- कीबोर्ड-स्कैनर, माउस कीबोर्ड-मॉनीटर





सवालः बलवंत राय मेहता समिति द्वारा अनुशंसित त्रिस्तरीय पंचायती राज में निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्तर नहीं है।

विकल्प: ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, न्याय पंचायत, जिला पंचायत





सवालः वह एकमात्र शिरा जो ऑक्सीजन युक्त रक्त वहन करती है, कहलाती है:

विकल्पः सिस्टिक शिरा, पल्मोनरी शिरा, हिपेटिक पोर्टल शिरा, कार्डियक शिरा




सवालः मधुमेह जो कि एक बहुत ही सामान्य विकास है, संबंधित होता है:

विकल्प: पित्ताशय से, गुर्दे से, अग्न्याशय से, यकृत से




सवालः दूध इनमें से किसका उदाहरण है:

विकल्प: सोल, फोम, इमल्शन, एरोसोल




सवालः वह जोड़ जहां गर्दन सिर से मिलती है:

विकल्पः सैडल जोड़, पिवटल जोड़, बॉल एवं सॉकेट जोड़, हिंज जोड़




सवालः इनमें से रोग पैदा करने वाला सूक्ष्म जीव हैः

विकल्पः रोगाणु, अर्किया, प्रोटोजोआ, बैक्टीरिया




सवालः निम्नलिखित में से किसने कान्स फिल्म फेस्टिवल, 2024 में अनसर्टेन रिकॉर्ड वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

विकल्प: अनसूया सेनगुप्ता, कियारा आडवाणी, शोभिता धूलिपाला, उर्वशी रौतेला




अभ्यर्थियों से पूछा, कैसे बनाएंगे साइकिल का पंक्चर

दूसरी पाली में हुए सीसैट के प्रश्नपत्र में एक सवाल साइकिल का पंक्चर बनाने से संबंधित रहा। इसमें अभ्यर्थियों को पंक्चर बनाने की प्रक्रिया को क्रम से व्यवस्थित करना था। सोशल मीडिया पर यह प्रश्न चर्चा का विषय रहा। एक अभ्यर्थी ने इस प्रश्न का हवाला देते हुए टिप्पणी की कि यूपीपीएससी अब स्किल ट्रेनिंग पर भी जोर दे रहा है, जिसका उदाहरण है यह पंक्चर बनाने से जुड़ा क्रोनोलॉजी का प्रश्न। वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी ने सामान्य अध्ययन के कठिन प्रश्नों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आखिर आयोग ने अभ्यर्थियों के आंदोलन का बदला ले ही लिया।




पांच वर्षों में सबसे कम रही उपस्थिति

पिछले पांच वर्षों के दौरान पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 में सबसे कम उपस्थिति रही। पीसीएस 2023 में 60 फीसदी अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी जबकि इस बार केवल 42 फीसदी उपस्थिति रही जो पिछली बार की तुलना में 18 फीसदी कम है। केंद्र आवंटन की प्रक्रिया में बदलाव इसकी प्रमुख वजह बताई जा रही है। इस बार छात्रों का केंद्र उनके गृह जनपद वाले मंडल के बाहर किसी अन्य मंडल के जिले में आवंटित किया गया और छात्राओं का केंद्र उनके गृह जनपद से इतर संबंधित मंडल के किसी दूसरे जनपद में दिया गया। पिछली बार छात्र-छात्राओं को गृह जनपद में केंद्र आवंटित किए गए थे।