परिषदीय विद्यालयों में भी हर महीने कराया जाएगा टेस्ट, पढ़िए सूचना

 

चन्दौली: परिषदीय विद्यालयों vidalaya में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad ने नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। कांवेन्ट की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों school में भी हर महीने छात्र-छात्राओं का टेस्ट text होगा।इसके बाद शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठक meeting कर उनके बच्चों के शैक्षिक प्रगति पर चर्चा करेंगे और टेस्ट की रिपोर्ट भी देंगे। यह व्यवस्था नए शैक्षणिक सत्र से लागू की जाएगी।



जिले District में 1185 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं, जिनमें 1.87 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की ओर से हर महीने टेस्ट के लिए कोर्स तैयार किया गया है। इसके लिए शिक्षक कोर्स का रिवीजन कराएंगे। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर होंगे, उस पर अतिरिक्त ध्यान देंगे।



वहीं, प्रिंट मैटेरियल, विग बुक्स, पिक्चर स्टोरी कार्ड, पोस्टर्स, वार्तालाप चार्ट्स, लाइब्रेरी बुक्स और टीएलएम tlm के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी।

इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होने के साथ नई गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके लिए शेड्यूल तैयार कराया गया है।