असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा फरवरी, टीजीटी-पीजीटी अप्रैल में


प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नौ व दस फरवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 व प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 पदों के लिए लिखित परीक्षा क्रमशः चार व पांच अप्रैल और 11 व 12 अप्रैल को होगी।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इन परीक्षाओं के लिए 19 जून 2024 के शासनादेश के अनुसार परीक्षा केंद्रों की लिस्ट शीघ्र मांगी है। इन दोनों भर्तियों के लिए ढाई साल पहले विज्ञापन जारी किए गए थे और 2022 में आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है लेकिन नए

आयोग के गठन के इंतजार में दोनों भर्तियां अटकीं रह गईं।


असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 31 अगस्त 2024 व टीजीटी/पीजीटी के लिए 16 जुलाई 2022 तक आवेदन लिए गए थे। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के गठन के बाद प्रतियोगी छात्रों ने कई बार ज्ञापन देकर भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए तकरीबन 1.14 लाख अभ्यर्थियों और टीजीटी-पीजीटी के 1333136 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं