09 December 2024

पर्यावरण संरक्षण से रूबरू होंगे माध्यमिक विद्यालयों के छात्र


प्रतापगढ़। समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा। विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक धरोहरों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरुक किया जाएगा।

31 दिसंबर तक सभी विद्यालय अपनी सुविधा के अनुरूप विद्यार्थियों को आसपास के जिलों में ऐतिहासिक स्थलों व पार्कों का शैक्षिक भ्रमण कराएंगे।

समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत शैक्षिक भ्रमण के लिए राजकीय विद्यालयों में प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए पांच सौ रुपये भेजे गए हैं। 43 राजकीय विद्यालयों में कक्षा नौवीं के 2355, कक्षा दस के 2144, 11वीं के 1236 एवं इंटरमीडिएट के 1347 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन




विद्यार्थियों को प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी, लखनऊ व अयोध्या समेत अन्य जिलों का शैक्षिक भ्रमण कराए जाएगा। ताकि विद्यार्थी देश की ऐतिहासिक धरोहरों व पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक हो सकें।

जिला समन्वयक समग्र शिक्षा रंजन कुमार ने बताया कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए प्रत्येक राजकीय विद्यालय में 31 दिसंबर तक शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा। भ्रमण के दौरान शिक्षक बच्चों को ऐतिहासिक धरोहर के साथ ही पार्क का भ्रमण कराएंगे।

प्रत्येक विद्यार्थी के लिए शासन ने पांच सौ रुपये बजट स्वीकृत किया है जो सीधे विद्यालयों को भेजा गया है। पर्यटन के साथ ही ज्ञान में भी वृद्धि होगी।