दो सौ रुपये न देने पर विवाद, मरीज बेटी व शिक्षक पिता को चप्पलों से पीटा

 फतेहगढ़ के मोहल्ला पुलमंडी निवासी विनोद कुमार कायमगंज के ब्राहिमपुर प्राइमरी स्कूल मेें शिक्षक हैं। उनकी बेटी अंकिता की डेढ़ माह पहले हाथ की हड्डी टूट गई थी। उसने आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर इलाज कराया। कुछ दिन पहले प्लास्टर कटने के बाद भी दर्द कम न हुआ, तो शनिवार शाम करीब चार बजे अंकिता पिता के साथ अस्पताल पहुंची। उसने डॉक्टर से राय लेने की बात कही, तो कर्मचारी ने 200 रुपये का पर्चा बनवाने की जिद की। युवती ने कहा कि उसे सिर्फ राय लेना है। वह अपने इलाज में 30 हजार रुपये दे चुकी हैं। इतना कहते हुए युवती डॉक्टर के चैंबर में घुस गई। 




आरोप है कि बिना फीस चुकाए पहुंचने पर डॉक्टर ने युवती को गाली दी। युवती ने विरोध किया तो उसे पीटते हुए बाहर निकाल दिया। युवती अस्पताल के बाहर पहुंची तो आरोपी डॉक्टर और उसके कर्मचारियों ने युवती और उसके पिता को जूते चप्पलों से पीट दिया। पिटाई से आहत युवती बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। युवती के परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों की बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस मूक दर्शक बनी रही।



परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर पांच-छह कर्मियों के साथ सड़क की दूसरी तरफ पहुंचे और हमला बोल दिया। सड़क पर सरेआम पिता-पुत्री को जमकर पीटा। इससे युवती जमीन पर गिर गई। पिटाई से आहत पिता पुत्री सड़क पर ही बैठ गए।



कुछ ही देर में मां रामकुमारी व एक अन्य परिजन पहुंचे। उन्होंने अस्पताल गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। आवास विकास चौकी पुलिस के सामने आधा घंटे तक हंगामा होता रहा। पीडित परिजनों का विरोध बढ़ता देख पुलिस दो अन्य कर्मियों को हिरासत में लेकर जैसे ही निकली, तो सरेआम अपनी बेइज्जती से खिन्न युवती ने युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने बमुश्किल बचाकर थाने भेजा। भाई को थाने ले जाने से गुस्साई युवती और परिजनों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। शाम करीब पौने छह बजे पहुंची महिला पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर थाने के लिए रवाना किया। निजी अस्पताल में दो घंटे तक हंगामा होता रहा.


अस्पताल कर्मी पकड़े थे बाल, डॉक्टर कर रहा था पिटाई

अस्पताल के अंदर और बाहर शिक्षक पिता व पुत्री की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी संवाद न्यूज एजेंसी पुष्ट नहीं करता। वीडियो में सड़क के दूसरी तरफ जब पिता बाइक पर बैठकर जाने को तैयार है, तभी डॉक्टर और चार कर्मचारी पहुंचकर युवती को पकड़ कर पीटते हैं। दो युवक युवती के बाल पकड़े हैं और डॉक्टर पीटता दिख रहा है। युवती छूटकर खड़ी कार के पीछे की तरफ जाती है, तभी डॉक्टर शिक्षक पिता को पीटते दिख रहा है।




युवती के चेहरे पर झलक रहा था अपनी सरेआम बेइज्जती का रोष

फर्रुखाबाद। पिता विनोद कुमार ने बताया कि वह हेलमेट लगाकर घर जानने के लिए बाइक पर बैठ गए थे। जब 30 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं, तो 200 रुपये कोई बड़ी बात नहीं थी। मगर काउंटर कर्मी ने बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह पीड़िता अंकिता को खराब लगा। इसी के चलते अंकिता कर्मचारी की शिकायत करने डॉक्टर के कमरे में चली गई। वहां डॉक्टर ने हदें पार करते हुए बेटी को गंदी गाली दी। इसके बाद जो कुछ हुआ, वह सभी ने बीच सड़क पर देखा



पुलिस ने भी सड़क पर बैठी मां रामकुमारी को सख्त लहजा दिखाया, तो वह गुस्सा गईं। कहा कि अनपढ़ गंवार नहीं हूं। पूरा परिवार पोस्ट ग्रेजुएट सरकारी नौकर है। सब जानते हैं, तुम लोग पूरा मामला सुलटा दोगे। पहले डॉक्टर को थाने लेकर चलो, इसके बाद यहां से हटेंगे। हालांकि महिला पुलिस के समझाने पर सड़क से उठ गए।


कोटअभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। एक पक्ष से तीन और दूसरे से एक लोग हिरासत में हैं। तहरीर और सत्यता के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है।

-आमोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, कादरीगेट थाना