प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर (अंतःजनपदीय) पारस्परिक तबादले के लिए दस जनवरी तक अपडेट सूचना मांगी है। स्थानांतरण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, नियुक्ति तिथि आदि का विवरण संशोधित/अद्यतन करने की प्रक्रिया दस जनवरी तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। स्थानांतरण के तकनीकी चरण, प्रक्रिया व समय सारिणी के संबंध में बाद में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। ब्यूरो