दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक फरार, विभाग ने काटा वेतन

 

अंबेडकरनगर। किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी परिषदीय स्कूल के शिक्षक अंगद सोनी के वेतन कटौती की कार्रवाई विभाग ने की है। शिक्षक दो दिसंबर से विद्यालय नहीं पहुंचा है। इससे पहले उसने तीन दिन के लिए अवकाश भी लिया था।




हंसवर थाना क्षेत्र की एक युवती ने दर्ज कराए केस में कहा था कि सात वर्ष पहले जब वह किशोरी थी, तब परिषदीय विद्यालय तिलकारपुर में तैनात शिक्षक अंगद सोनी ने शादी का झांसा दिया। इसके बाद वह उसके साथ बसखारी में रहने लगी। उसने दुष्कर्म भी किया। अब शादी से इन्कार कर दिया।



पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया। युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में कलमबंद बयान भी दर्ज कराया गया। इस बीच आरोपी शिक्षक विद्यालय से नदारद है। उसने 28 से 30 नवंबर तक का अवकाश लिया था। एक दिसंबर को रविवार की छुट्टी थी। दो दिसंबर से अब तक वह स्कूल नहीं पहुंचा है। मोबाइल भी बंद है।



बीएसए बीपी सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी ने वेतन काटने की संस्तुति की है। वेतन चार दिसंबर तक का काट दिया गया है। आगे भी यह प्रक्रिया अनुपस्थित रहने तक जारी रहेगी। अगर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी होती है तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा।