अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु विज्ञप्ति जारी

 

अटल आवासीय विद्यालय समिति ग्राम बेलहट, तहसील कोरांव, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज

ई-मेलः atalavprayagraj@gmail.com


:: विज्ञप्ति ::


01. एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-बेलहट, तहसील-कोरांव, प्रयागराज में प्रयागराज मण्डल के जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ के उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र-2025-26 के लिये कक्षा-06 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाएं) व कक्षा-09 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाएं) पर अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं: