इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बोराइन विकासखंड सैफई में कार्यरत सहायक अध्यापक नितिन दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।
उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सैफई से संबंद्ध किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इनकी शिकायतों के संबंध में जांच कराई गई थी और जांच आख्या के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।
ये भी पढ़ें - पीएमश्री के अन्तर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु बजट की लिमिट जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन सर्विस बुक हो सकेगा संसोधन, इस तरह करना होगा आवेदन
ये भी पढ़ें - शिक्षकों को ले जा रही वैन बस से टकराई,BSA ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल