कांस्टेबल जीडी में मध्य क्षेत्र से 9598 का चयन

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सशस्त्रत्त् पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। अंतिम परिणाम में 44,266 (39,375 पुरुष और 4891 महिला) को नौकरी मिली है।


ये भी पढ़ें - मानसिक विकार से जूझते बच्चों की हर जिले में हो शिक्षा-चिकित्सा की व्यवस्था, हाईकोर्ट का सरकार को आदेश, ✍️एटा की सहायक अध्यापिका ने बच्चे की बीमारी के आधार मांगा था तबादला

ये भी पढ़ें - विद्यालयों में छमाही परीक्षा की संशोधित तालिका जारी

ये भी पढ़ें - दिव्यांग होमगार्डों के आश्रितों की भर्ती पर लगी रोक हटाई

मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के कुल 9598 (8649 पुरुष व 949 महिला) को केंद्रीय सुरक्षा बलों में नौकरी मिली है। इस भर्ती के लिए देशभर के 52,69,500 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मध्य क्षेत्र से 1520290 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।