, लखनऊ: परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण
के अंतर्गत कक्षा तीन, छह और नौ के विद्यार्थियों के शैक्षिक ज्ञान का मूल्यांकन करने के लिए बुधवार को प्रदेश के 9,500 स्कूलों में लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में कुल 2,67,267 छात्र-छात्राओं में से 245004 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति 92 प्रतिशत रही। पिछली बार देश भर में हुए सर्वेक्षण में यूपी की 27वीं रैंक थी। इस बार प्रदेश की रैंक में सुधार की उम्मीदें बंधी हैं।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की निगरानी में यह परीक्षा आयोजित की गई। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए हर जिले में एक पर्यवेक्षक तैनात किया गया था। वहीं नौ हजार से अधिक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। कक्षा तीन व कक्षा छह के विद्यार्थियों की परीक्षा 90 मिनट की हुई। विद्यार्थियों से भाषा, गणित और अपने आसपास की दुनिया से जुड़े सवाल पूछे गए। वहीं कक्षा नौ के छात्रों की परीक्षा 120 मिनट की हुई। वहीं इन विद्यार्थियों से भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के सवाल पूछे गए