ज्ञानपुर। जिले के 885 परिषदीय स्कूलों में बाल सुरक्षा और संरक्षा समिति गठित की जाएगी।
समिति विद्यालय के आस-पास और बच्चों की गतिविधि नजर रखेगी। समिति में प्रत्येक कक्षा के एक छात्र और एक छात्रा को भी बतौर सदस्य शामिल किया जाएगा।
एक महिला शिक्षक और एक पुरुष शिक्षक को मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी।
जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं।
बच्चों को बेहतर शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। पठन-पाठन के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बच्चों को पारंगत बनाया जाएगा।
विद्यालयों में गठित होने वाली बाल सुरक्षा और संरक्षा समिति के गठन का उद्देश्य यह है कि बच्चे किसी अपराधिक घटना का शिकार न बनने पाएं। समिति की हर माह
एक बैठक होगी। इसमें सदस्य बच्चों को समाज और आस-पास हो रही आपराधिक घटनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बैठक में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस संबंध में बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से विद्यालयों में बाल सुरक्षा समिति का गठन कराने का निर्देश मिला है।
विद्यालयों में समिति गठन के लिए खंड शिक्षाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है। बताया कि विद्यालयों में समिति के गठन से बच्चों का सामाजिक और मानसिक विकास होगा। बच्चों में जिम्मेदारी का बोध होगा।