मुख्य सेविका के पदों पर भर्ती के लिए 8337 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट




लखनऊ। प्रदेश में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के 2567 पदों पर चल रही भर्ती के लिए 8337 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण 17 दिसंबर से 13 फरवरी के बीच होगा।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभिलेख परीक्षण का तिथिवार विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग की ओर से मुख्य सेविका के 2693 पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। किंतु विभाग के कर्मचारी इस मामले में कोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट के निर्देश पर 2693 में से 126 पदों को खाली रखते हुए 2567 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज की गई है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि दो पालियों में 17 दिसंबर से 13 फरवरी के बीच आयोग के लखनऊ कार्यालय में अभिलेख परीक्षण होगा। 


इसके लिए आयोग डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लेटर जारी करेगा। अर्ह अभ्यर्थी सभी आवश्यक दस्तावेज, आरक्षण व आयु में छूट के लिए प्रमाण पत्र, दो फोटो आदि के साथ निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित हों। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी कारण से कोई अभ्यर्थी अर्हता व अभिलेख परीक्षण के लिए अनुपस्थित रहता है तो उसे एक मौका 13 फरवरी को दूसरी पाली में दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें कोई अवसर नहीं दिया जाएगा