सहारनपुर: जिलाधिकारी सहारनपुर के निर्देशानुसार जिले में जारी भारी बारिश और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और अन्य बोर्डों से संचालित स्कूलों में 28 दिसंबर 2024 को अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कुकोमल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय मानवीय आधार पर लिया गया है। इसके अलावा, परिषदीय विद्यालयों में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर यथावत आयोजित की जाएंगी।
यह आदेश सभी प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक एहतियात बरतें।