प्रदेश में 8 से 14 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान



लखनऊ। शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने के लिए सघन पल्स पोलियो अभियान आठ दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि पोलियो वायरस जनित अत्यंत संक्रामक बीमारी है। प्रदेश 15 साल पहले पोलियो मुक्त हो चुका है। पोलियो का आखिरी केस 21 अप्रैल 2010 को फिरोजाबाद में मिला था। पडोसी देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान में इसका संक्रमण है, इसलिए बचाव के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है।