पहली बार 75 जिलों में हुई पीसीएस परीक्षा

 

प्रयागराज। पहली बार प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की गई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा- 2024 में शामिल अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र ने उलझाकर रख दिया। करंट अफेयर्स के सवालों में तथ्यों की भरमार रही। जवाब देने में अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए।



रविवार को प्रदेश भर के 1331 केंद्रों में हुई परीक्षा के लिए पंजीकृत 5,76,154 अभ्यर्थियों में से 42 फीसदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुबह 9:30 से 11:30 बजे के सत्र में हुई सामान्य अध्ययन की परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे गए, जिसमें करंट अफेयर्स के करीब 21 प्रश्न रहे।


इन सवालों में तथ्यों का आलम

यूपीपीएससी ने बदला पेपर का ट्रेंड, घुमाकर पूछे गए सवालों में उलझे परीक्षार्थी यह रहा कि कल्याणकारी योजनाओं का प्रीमियम तक पूछ लिया गया। वहीं, दूसरी तरफ बजट, लोकसभा चुनाव, ओलंपिक, महाकुंभ आदि महत्वपूर्ण घटनाओं की कोई चर्चा तक नहीं हुई, जबकि अभ्यर्थियों ने इन्हें केंद्र में रखकर तैयारी की थी। सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में इतिहास के करीब 26, भूगोल के 29, पर्यावरण के छह, अर्थव्यवस्था के 28, राजव्यवस्था के 22, विज्ञान के 16 और विविध के दो प्रश्न शामिल रहे।


अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार अभ्यर्थी ने फाड़ी ओएमआर शीट


कानपुर। पीपीएन कॉलेज में रविवार को पीसीएस (प्रा.) परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी बीच परीक्षा में खड़ा हुआ और ओएमआर शीट फाड़कर फेंक दी। पुलिस ने युवक को मौके से ही पकड़ लिया। उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। परिजनों ने अभ्यर्थी को मानसिक बीमार बताया है। प्रयागराज के सलैय्या खुर्द तहसील मेजा निवासी अजय कुमार अचानक खड़ा हुआ। चिल्लाने के साथ ही ओएमआर शीट फाड़ दी।