यूपी विधानसभा में उठा 69,000 शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा, सीएम योगी ने कहा- ये बात सही नहीं है कि...

 

UP Vidhan Sabha News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 69,000 शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 69000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हुये है और वो पढ़ा रहे हैं. ये बात सही नहीं है कि उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किये गये.



सीएम ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा परिषद की भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने की बात है तो 69,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हुए और वो सभी 4 वर्षों से स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. इससे पहले 68,500 शिक्षकों की भर्तियों को संपन्न किया गया. उसमें 42 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई और वो आज पढ़ा रहे हैं. 



सीएम ने कहा कि शिक्षा चयन बोर्ड बनकर एक लाख साठ हज़ार शिक्षा में भर्ती हुई है. पुलिस भर्ती की परीक्षा साफ़ हुई है. अब तक सात लाख अब तक भर्ती प्रक्रिया में सरकारी नौकरी हमारी सरकार ने 2017 से दी है. 



सीएम ने सपा पर लगाए आरोप


मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में 86 में से 56 SDM एक ही जाति के बना दिये गये. इनकी सरकार में एक अयोग्य व्यक्ति को फ़र्ज़ी डिग्री वाले को लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बना दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधियों के लिये हमारी सरकार का जीरो टॉलरेंस इसलिये है ताकि निवेश आए.





मुख्यमंतेरी ने कहा कि अलग अलग विभागों में अबतके 7 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं. 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में 32 हजार पिछड़ी जाति के नियुक्त हुए हैं..14 हजार से ज्यादा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी भी चयनित हुए हैं. सामान्य वर्ग के 32 हजार सीट थे जबकि उनकी नियुक्ति 20 हजार हुई,आरक्षण के नियमो भरपूर पालन किया गया. 2017 के पहले का दौर कोई नही भुला जब 86 एसडीएम के पद पर 56 एक ही जाति के लोगो को भर दिया गया.