*61 बच्चों के सापेक्ष पूरे 61 बच्चे उपस्थित*👌👌💐
प्रशंसा पत्र
आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 को समय दोपहर 2:25 बजे प्राथमिक विद्यालय समनपुर का औचक निरीक्षण किया गया, जिस दौरान विद्यालय में नामांकित 61 बच्चों के सापेक्ष 61 बच्चे उपस्थित पाए गए बच्चों उपस्थिति शत-प्रतिशत थी, विद्यालय के निरीक्षण दिवस को विद्यालय का प्रभार समीक्षा शर्मा सहायक अध्यापिका पर था, एवं अन्य अध्यापक व शिक्षामित्र उपस्थित थे विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक आज दिनांक को आकस्मिक अवकाश पर थे, विद्यालय में सभी बच्चे शांतिपूर्ण तरीके से अर्द्धवार्षिक परीक्षा देते हुए पाए गए, विद्यालय का वातावरण अत्यंत आकर्षक, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, बेहतर शैक्षिक परिवेश को देखते हुए समस्त स्टाफ की प्रशंसा की जाती है।