5 साल की सेवा वाले शिक्षक ही कर सकेंगे अप्लाई

 5 साल की सेवा वाले शिक्षक ही  शिक्षकों के अंतःजनपदीय (जिले के अंदर) और अंतरजनपदीय (जिले के बाहर) म्युचुअल तबादले सर्दियों की छुट्टियों में शुरू होंगे। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। अंतरजनपदीय म्युचुअल तबादलों के लिए पांच साल पूरा कर चुके महिला और पुरुष शिक्षक ही आवेदन कर सकेंगे। पहले महिला शिक्षकों के लिए यह समय सीमा दो साल थी। अब उन्हें विशेष परिस्थितियों में ही तय समय से पहले अपने गृह जिले या ससुराल में तबादलों पर विचार किया जाएगा। म्युचुअल तबादले स्कूल से स्कूल ही किए जा जाएंगे।



बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने शासन को म्युचुअल तबादलों का प्रस्ताव भेजा है। तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। 15 दिसम्बर से सर्दियों की छुट्टियां होनी है। प्रस्ताव में कहा गया है कि तबादले सर्दियों और गर्मियों की छुट्टियों में ही किए जा सकेंगे। अंतरजनपदीय तबादलों के प्रस्ताव में सर्दियों की छुट्टियों से पहले आवेदन प्रकिया शुरू करने की बात कही गई है। वहीं अंतःजनपदीय तबादलों के


लिए समय सीमा भी तय की गई है। तय तारीख पर बीएसए मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का ब्योरा अपडेट करेंगे। उसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के 15 दिन के भीतर ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट बीएसए कार्यालय में जमा किया जाएगा। उसके 15 दिन के अंदर पात्रता के संबंध में बीएसए और सीडीओ निर्णय लेंगे। उसके एक महीने के अंदर बीएसए जिलास्तरीय समिति की बैठक बुलाकर संस्तुति करेंगे। उसके 15 दिन के भीतर आपत्तियां मांगी जाएंगी। उसके बाद गर्मियों या सर्दियों की छुट्टियों में स्थानांतरण और कार्यमुक्ति का आदेश जारी किया जाएगा। कक्षा एक से पांच तक कोई भी शिक्षक किसी भी शिक्षक के स्थान पर आपसी सहमति से तबादले के लिए आवेदन कर सकेगा। वहीं, कक्षा छह से आठ तक संबंधित विषय के शिक्षक ही एक दूसरे का विकल्प हो सकेंगे।