सर्वोदय विद्यालय के 59 प्रवक्ता बने प्रधानाचार्य


जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के 59 प्रवक्ता बने प्रधानाचार्य



लखनऊ। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रधानाचार्य, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के 97 पद सृजित हैं। इसके सापेक्ष 35 पद भरे जा चुके हैं व 62 पद रिक्त हैं। समाज कल्याण राजपत्रित अधिकारी सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2004 के आधार पर प्रधानाचार्य के खाली पदों के सापेक्ष पदोन्नति पर विचार करने के लिए दो दिसंबर को चयन समिति की बैठक आहूत की गई थी। चयन समिति द्वारा तीन कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही और अभियोजन स्वीकृत होने के कारण उनके संबंध में चयन समिति की संस्तुति को मुहर बंद लिफाफे में रखा गया है। अन्य 59 प्रवक्ताओं को बुधवार को प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति दी गई।