पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक रहेंगे बाहरी

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) परीक्षा सभी 75 जनपदों के 1331 केंद्रों पर दो सत्रों में होगी। परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए कक्ष निरीक्षकों और सहयोगी कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति विशेष रूप से की गई है। केंद्र पर कुल कक्ष निरीक्षकों व सहायक कक्ष निरीक्षकों में से 50 प्रतिशत केंद्र बने विद्यालय से और 50 प्रतिशत बाहरी विद्यालयों से होंगे।


परीक्षा की तैयारियों को लेकर केंद्र व्यवस्थापक, अंतरीक्षक और सहायक अंतरीक्षकों को उनके संबंधित केंद्रों पर बुलाकर परीक्षा के नियम, प्रक्रियाएं और अनुशासन संबंधी निर्देश दिए गए। केंद्र व्यवस्थापक ने सभी कक्ष निरीक्षकों को उनकी जिम्मेदारियां समझाई। अंतरीक्षकों, सहायक अंतरीक्षकों को परीक्षा के दिन सुबह सात बजे केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी, बायोमीट्रिक (आइरिश स्कैनिंग) उपस्थिति और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए डिजिटल डबल

लाक जैसे विशेष प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा सुबह 08:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक होगी। परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पूर्व प्रवेश दिया जाएगा और 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।


देवरिया के एक परीक्षा केंद्र के नाम में हुआ संशोधन आयोग ने इस परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। देवरिया जनपद के एक परीक्षा केंद्र के नाम में आंशिक संशोधन किया है। अनुक्रमांक 0402931 से 0433048 के बीच के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र का पुराना नाम राजकीय पीजी कालेज इंदुपुर, गौरी बाजार, देवरिया था। संशोधित नाम के साथ अब नाम राजकीय डिग्री कालेज इंदुपुर, गौरी बाजार, देवरिया किया गया है।