प्रशिक्षण के लिए 50 किमी दूर दौड़ाने पर लगे रोक

 

गोंडा। शिक्षकों की समस्याओं पर शिक्षक संघर्ष समिति ने बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का घेराव किया। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा रामसागरपति त्रिपाठी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। एडी (बेसिक शिक्षा) ने भरोसा दिया कि समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।






उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष किरन सिंह ने कहा कि बीआरसी पर प्रशिक्षण कराने के बजाए अब शिक्षकों को 50-50 किलोमीटर दूर डायट पर बुलाया जा रहा है। कोई यात्रा व्यय भी ही दिया जाता है। शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पांडेय ने कहा कि शिक्षकों को डायट पर काफी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है।






अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव व सहसंयोजक गौरव पांडेय ने कहा कि पूर्व की भांति बीआरसी पर ही प्रशिक्षण कराया जाए, जिससे शिक्षकों को रोजाना सैकड़ों किलोमीटर का सफर न करना पड़े। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह व आजाद बेग ने कहा कि इस मांग को लेकर शिक्षक का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही महानिदेशक से भी मिलेगा।





बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुशीर सिद्दीकी, ओमप्रकाश पासवान, पवन सिंह, शिवकुमार, रत्नेश द्विवेदी, विशाल वर्मा, पुनीत कुमार, संतराम वर्मा, दिलीप सिंह, गौरव सिंह, गंगाबख्श सिंह, आशुतोष पांडेय, बालकृष्ण गुप्ता, सोनाली मिश्रा, अंकिता दूबे, राधा यादव, कविता तिवारी, रानू शुक्ला, राहुल सेन, हनुमंतलाल शुक्ला, बृजेश वर्मा, शिवपूजन कनौजिया, पवन दूबे आदि मौजूद रहे। (संवाद)