लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद जारी कटऑफ सूची में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। पहले दिन लखनऊ समेत सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में 4,984 अभ्यर्थी बुलाए गए। इनमें से करीब 150 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए। वहीं, करीब 100 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि सभी जिलों में गठित बोर्ड द्वारा शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के दौरान सेंधमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है। बता दें कि बीते अगस्त में आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद जारी कटऑफ सूची में चयनित करीब 1,74,316 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चरणबद्ध तरीके से बुलाया गया है। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जनवरी के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा। इससे संबंधित सूचनाएं भी बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएंगी।
बोर्ड के मुताबिक अभ्यर्थियों के
अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षा का परिणाम भी परीक्षा वाले दिन ही जारी करने की व्यवस्था की गई है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए सभी जिलों में बोर्ड गठित किए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।