492 विद्यार्थियों पर महज सात शिक्षक


 तालग्राम। तालग्राम के बिरौली स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय इंटर कॉलेज स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। प्रमुख विषय गणित, विज्ञान और अंग्रेजी कंप्यूटर साइंस आदि शिक्षकों की कमी है। काॅलेज में 492 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए महज सात शिक्षक हैं।








प्रवक्ताओं और एलटी ग्रेड के शिक्षकों के अधिकांश पद खाली हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज वर्ष 2018 में कक्षा छह से इंटरमीडिएट तक के लिए संचालित किया गया था। कॉलेज में प्रवक्ताओं के आठ पद स्वीकृत हैं पर प्रधानाचार्य समेत पांच प्रवक्ताओं की नियुक्ति है। एलटी ग्रेड के 10 शिक्षकों के सापेक्ष मात्र दो शिक्षक हैं, जबकि चतुर्थ श्रेणी का एक भी कर्मचारी नहीं है।



इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, नागरिक शास्त्र, संस्कृति, सामाजिक विज्ञान के शिक्षक नहीं है। हाईस्कूल और जूनियर क्लास के विषयों जिम्मेदारी पांच प्रवक्ताओं व दो शिक्षकों की है। ऐसे में कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई में केवल औपचारिकता ही पूरी की जा रही है। प्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी का कहना है कि स्टाफ की कमी है, जिन शिक्षकों की तैनाती है, उनसे विद्यार्थियों की पढ़ाई कराई जा रही है। कॉलेज में स्टाफ व शिक्षकों और बाउंड्रीवॉल की कमी से संबंधित रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। जल्द ही समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.