प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी बोर्ड प्रयागराज के अपर सचिव को याची को गणित में 34 के स्थान पर 69 अंक देकर एक माह में सही अंकपत्र जारी करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने ओरैया की आस्था की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है।
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुई आस्था को बोर्ड के परीक्षक ने मूल्यांकन के बाद गणित में 34 अंक दिए थे। आस्था का कहना था कि उसने अधिकतर सही उत्तर दिए हैं और उसे काफी कम नंबर दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने आस्था की उत्तर पुस्तिका की विशेषज्ञ से जांच कराकर रिपोर्ट मांगी। सरकारी वकील ने दो विशेषज्ञों की रिपोर्ट दी। एक ने 69 अंक दिए तो दूसरे ने 66 नंबर। इस पर कोर्ट ने आस्था को 69 नंबर देने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें - BSA के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
ये भी पढ़ें - मानव सम्पदा पोर्टल के नवविकसित मॉड्यूल्स के सम्बन्ध में live यूट्यूब सेशन, देखें और समझें क्या हैं नए अपडेट
ये भी पढ़ें - प्रदेश भर में शिक्षामित्र चला रहे पोस्टर अभियान, सरकार से कर रहे ये मांग