प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के सत्र 2025 की मुंशी, मौलवी व आलिम परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है। 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को 60 से 280 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
अंक पत्र के लिए 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा। ट्रेजरी चालान के माध्यम से 28 दिसंबर तक शुल्क जमा करना होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मुंशी व मौलवी (सेकेंड्री फारसी व अरबी) और आलिम (सीनियर सेकेंड्री) के लिए परीक्षा शुल्क इस बार नए आदेश के अनुसार ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा। मदरसा संचालन परीक्षार्थियों से ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करके बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के साथ शुल्क भी जमा करेंगे।