31/12/2024 से शीतकालीन अवकाश आरम्भ हो रहा, प्रधानाध्यापक करें यह काम
आप सभी अवगत हैं, कि इस समय शासन स्तर से विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का कियान्यवयन हो रहा है। सभी योजनायें विद्यालयों से सम्बन्धित एवं अतिमहत्वपूर्ण है। विद्यालयों में दिनांक-31/12/2024 से शीतकालीन अवकाश आरम्भ हो रहा है। अतः समस्त अवशेष विभागीय (ऑफलाइन/ऑनलाइन) कार्य उससे पूर्व पूरा कर ले। इसके साथ ही विद्यालय के समस्त अभिलेख एवं महत्वपूर्ण सामग्री को अपनी अभिरक्षा में किसी सुरक्षित स्थान पर संग्रहित करा दें जिससे कि किसी प्रकार की क्षति ना हो, तथा ग्राम प्रधान / रसोइया से विद्यालय की देख रेख का अनुरोध भी कर लें।
अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है, कि आप सभी अपना मोबाइल नम्बर स्विच आफ नही करेंगे और आवश्यकता पडने पर अपने कार्यालय को सहयोग प्रदान करेंगें