यूपी के 29 शिक्षा अधिकारी बदले गए, 13 जिलों के DIOS को मिली नई तैनाती

लखनऊ, प्रदेश सरकार ने बुधवार को देर रात जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर के 29 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत गाजीपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक(डीआईओएस) का प्रभार संभाल रहे भास्कर मिश्र को गाजीपुर का डीआईओएस, ब्रजभूषण चौधरी को कानपुर, रेखा को डायट सहारनपुर से सहारनपुर, राम चंद्र को गोण्डा से जिला गोण्डा, गाजियाबाद डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रशेखर को डीआईओएस आगरा, सिद्धार्थनगर से देवेंद्र कुमार पाण्डेय को मुरादाबाद, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या पवन कुमार को अयोध्या का डीआईओएस बनाया गया है।


इसी तरह प्रकाश सिंह को चंदौली से सिद्धार्थनगर, देवरिया के प्रभारी डीआईओएस शिवनारायण सिंह को देवरिया का डीआईओएस बनाया गया है।


ये भी पढ़ें - 18 माह के डीएलएड वाले शिक्षक भर्ती के लिए मान्य

ये भी पढ़ें - म्यूचुअल फंड निवेश में बड़ी गिरावट , बाजार में हलचल का असर

ये भी पढ़ें - सरकारी कर्मचारी हेतु उपयोगी email

प्रवक्ता सीटीई लखनऊ सीमा को सहायक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ, जौनपुर के प्रभारी डीआईओएस जयकरन यादव को बिजनौर, रायबरेली डायट में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता दीपिका चतुर्वेदी को सहायक शिक्षा निदेशक(सेवा-1) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज भेजा गया है। वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव कुमार यादव को बिजनौर से डीआईओएस द्वितीय कानपुर, अंशुमान प्रभारी डीआईओएस भदोही को भदोही, सतीश कुमार प्रभारी डीआईओएस मैनपुरी को मैनपुरी,माया राम वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मऊ को डीआईओएस मिर्जापुर, रति वर्मा प्रभारी डीआईओएस झांसी को डीआईओएस झांसी बनाया गया है।


इसके अलावा वरुण कुमार सिंह प्रभारी डीआईओएस बागपत को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर दिया गया है। इसी तरह शैलेंद्र कुमार त्यागी सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर, सुश्री चंदना राम इकबाल को प्रभारी निदेशक राज्य हिन्दी संस्थान वाराणसी, लालजी यादव वरिष्ठ प्रवक्ता डायट चंदौली, सुश्री शाहीन वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हापुड़, दीप्ती वार्ष्णेय प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज बरेली, सत्येंद्र कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट महाराजगंज, हेमंत राव डीआईओएस गाजीपुर, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट फिरोज़ाबाद दीवान सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी अमित सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बुलंदशहर अर्चना गुप्ता और वरिष्ठ प्रवक्ता डायट अलीगढ़ सुश्री अंजली अग्रवाल को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर रखा गया है।