पुरानी पेंशन हेतु दिनांक 28-03-2005 के पूर्व विकल्प पत्र प्रस्तुत करने के बाद जिले से तैयार सूची, देखें किन किन बैच को किया गया शामिल

 

पुरानी पेंशन हेतु दिनांक 28-03-2005 के पूर्व विकल्प पत्र प्रस्तुत करने के बाद जिले से तैयार सूची, देखें किन किन बैच को किया गया शामिल 

कृपया उपर्युक्त विषयक अपने कार्यालय के पत्रांकः बे० सि०प०/6587-6664/2024-25-दिनांक-19.07.2024 का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से आच्छादित राज्य सरकार के ऐसे सरकारी सेवक जिनका चयन ऐसे पद/रिक्तियों के सापेक्ष हुआ हो, जिसका विज्ञापन प्रदेश में नई परिभाषित अंशदान पेंशन योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) लागू किये जाने सम्बन्धी राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक-28.03.2005 के पूर्व हो चुका था, को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के सम्बन्ध में विकल्प की व्यवस्था हेतु शासनादेश दिनांक-28.06.2024 के दायरे में आ रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं के सम्बन्ध में सूचना चाही गयी है।

उक्त के सम्बन्ध में राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक-28.03.2005 के पूर्व निर्गत किये गये विज्ञापन के पूर्व नियुक्त किये शिक्षकों की सूचना जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये विकल्प पत्र के आधार पर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में तैयार की गयी सूची को इस पत्र के साथ संलग्न कर आप महोदय की सेवा में आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित है।

01-बी०टी०सी० 2001-कुल 57 विकल्प पत्र।

02-बी०टी०सी० 2004-कुल 130 विकल्प पत्र।

03-विशिष्ट बी०टी०सी० 2004- कुल 390 विकल्प पत्र।

04-उर्दू बी०टी०सी० 2005- कुल 25 विकल्प पत्र ।

से प्रेषित किये जा रहे कुल विकल्प पत्र की संख्या 602 है।
उक्तानुसार जनपद देवरिया नोट-वांछित सूचना इस पत्र के माध्यम से प्रेषित है किन्तु जनपद में कार्यरत / सेवानिवृत्त एवं विषयागत प्रकरण से सबंधित किसी अध्यापक/अध्यापिका द्वारा पुनःइस कार्यालय को अपना प्रार्थना पत्र युक्त विकल्प पत्र प्राप्त कराया जाता है तो उसकी सूचना पुनः आप महोदय को संशोधित पत्र के साथ प्रेषित की जायेगी।