यूट्यूब सत्र-27.12.2024 (11:30 AM)✍️ समस्त समस्त SRG, ARP, डायट मेंटर्स, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं ICDS विभाग से मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करे

 👉 *यूट्यूब सत्र-27.12.2024 (11:30 AM)* 


*समस्त BSA, DPO, BEO, CDPO एवं DCT कृपया ध्यान दें-*


अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा *दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से YouTube सत्र* का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सत्र में *गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन हेतु रणनीति एवं स्कूल रेडिनेस की रूपरेखा* इत्यादि महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।


अतः उक्त यूट्यूब सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग से *समस्त SRG, ARP, डायट मेंटर्स, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं ICDS विभाग से मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रतिभागिता* सुनिश्चित किये जाने हेतु सर्व संबंधित को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। 


 यूट्यूब का लिंक: https://youtube.com/live/1RHMv3-Wm8M?feature=share


 *आज्ञा से,* 

 *महानिदेशक,*

 *स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*