कार्यालय ज्ञाप
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने एवं कक्षानुरूप स्तर पर लाने के लिए विभाग द्वारा सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। तत्कम में गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन के अन्तर्गत कियान्वित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों तथा विद्यालय स्तर पर वित्तीय उपाशय से संबंधित बिन्दुओं के संबंध में शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के संबंध में अभिमुखीकरण हेतु राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) का आयोजन किया जा रहा है।
इस ऑनलाईन गोष्ठी में सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षक संकुल, ए०आर०पी० एवं एस०आर०जी० की प्रतिभागिता अनिवार्य है। उक्त ऑनलाइन गोष्ठी में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी :-