जिले के 1289 परिषदीय व दस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 23 दिसंबर से शुरू होंगी। पांच दिन तक दो पारियों में चलने वाली परीक्षा में 164318 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम को 30 दिसंबर तक घोषित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। परीक्षाओं को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियों को तेज कर दिया है। बीईओ समेत प्रधानाध्यापकों को परीक्षा की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के संचालित परिषदीय विद्यालयों में 23 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक सभी विषयों की मौखिक परीक्षा व कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि व गृह शिल्प की परीक्षा होगी। दूसरी पारी में कक्षा छह से आठ तक की खेल व शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी। 24 दिसंबर को कक्षा दो और तीन की गणित, कक्षा चार से छह की हिंदी व कक्षा सात और आठ के विद्यार्थी विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे। दूसरी पारी में कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों की संस्कृत व उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
26 को पहली पारी में कक्षा तीन की हिंदी व कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की सामाजिक विषय, दूसरी पारी में कक्षा दो से आठ तक के बच्चों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 27 दिसंबर को पहली पारी में कक्षा दो की हिंदी, कक्षा तीन के छात्रों की सामाजिक विज्ञान व कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की गणित विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पारी में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों की कला व संगीत की परीक्षा कराई जाएगी। 28 दिसंबर को अंतिम दिन पहली पारी में कक्षा तीन से पांच तक कार्य अनुभव व नैतिक शिक्षा, कक्षा छह की विज्ञान व कक्षा सात व आठ की हिंदी विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पारी में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
कक्षा एक से आठ के इतने बच्चे होंगे शामिल
बहजोई। बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक कक्षा एक में 16794, कक्षा दो में 19344, कक्षा तीन में 24938, कक्षा चार में 25205, कक्षा पांच में 21912, कक्षा छह में 19226, कक्षा सात में 18849 व कक्षा आठ में 18050 बच्चे परीक्षा में शामिल होने हैं।
ये भी पढ़ें - Primary ka master: विभागीय लेटलतीफी का मिला लाभ, हाईकोर्ट पहुंचे बर्खास्त शिक्षक
ये भी पढ़ें - Family ID Card yojna: इस एक कार्ड के हैं अनगिनत फायदे, वक्त रहते बनवा लीजिए
ये भी पढ़ें - स्थाई सामग्री का स्टॉक रजिस्टर
ये भी पढ़ें - अस्थाई सामग्री हेतु स्टाक रजिस्टर
अर्धवार्षिक परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को तैयारी पूरी करने को कहा गया है।
अलका शर्मा, बीएसए, संभल।