21 December 2024

प्रयोगात्मक परीक्षा 23 जनवरी से आठ फरवरी

प्रयागराज,। यूपी बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण की 23 से 31 जनवरी और द्वितीय चरण एक से आठ फरवरी के मध्य होगा। प्रथम चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।




द्वितीय चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर जनपद की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। शुचिता के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। साथ ही रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखनी होगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर होगी। नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे। प्राप्ताकों को अपलोड किए जाने के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट क्रियाशील की जाएगी। विद्यालय स्तर पर कराई जाने वाली कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 04 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्यों की ओर से होगी। विद्यालय स्तर पर कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा 11 से 21 जनवरी के मध्य होगी।