पीसीएस जे-22 के मेंस की कॉपियां तलब


पीसीएस जे 2022 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली और अभ्यर्थियों के अंक कम किए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचियों की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं तलब कर ली हैं। कोर्ट ने इन उत्तर पुस्तिकाओं को सीलबंद लिफाफे में न्यायालय में दाखिल करने का निर्देश दिया है।



अदालत ने कहा है कि याचिकाकर्ताओं को मिले अंक शनिवार सात दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएं ताकि अभ्यर्थियों को प्राप्त अंकों की सही जानकारी हो सके। श्रवण पांडेय और दर्जनों अन्य अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह-डी रमेश की खंडपीठ ने दिया। अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।