प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिये वर्ष 2025 की अवकाश तालिका का प्रेषण।
महोदय,
सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति संख्या-870/तीन-2024-39(2)/2016 दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 द्वारा वर्ष-2025 के लिये घोषित अवकाश के आधार पर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2025 के लिये अवकाश तालिका संलग्न कर प्रेषित की जा रही है।
अतः अपने जनपद के स्थानीय अवकाशों को यथावश्यक समायोजित करते हुए माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका अपने स्तर से अधीनस्थ विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।