श्रावस्ती। दूसरे के दस्तावेज पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे एक प्रधानाध्यापक व दो सहायक शिक्षकों को बृहस्पतिवार देर शाम बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने बर्खास्त कर दिया। सभी पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ वेतन की रिकवरी कराई जाएगी। सभी कार्रवाई वर्ष 2010 में हुई नियुक्तियों से जुड़ी है।
बीएसए के अनुसार भिनगा कोतवाली के ऐलहवा के मजरा धोबियनपुरवा निवासी अरुण कुमार हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कलां में प्रधान शिक्षक थे।
ये भी पढ़ें - दो BEO सहित चार अफसरों का रोका वेतन
ये भी पढ़ें - ✍️लगातार अनुपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं के लिए
ये भी पढ़ें - Veerangana Certificate: वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
ये भी पढ़ें - शिक्षक ने छठवीं के छात्र की कनपटी के बाल उखाड़ेजांच में उनके टीईटी व जाति प्रमाणपत्र फर्जी मिले। प्राथमिक विद्यालय नवीनगर में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात एटा जिले के श्यामनगर निवासी सुधीर कुमार व जमुनहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नव्वापुरवा के सहायक शिक्षक प्रशांत वर्मा पर भी कार्रवाई की गई है। प्रशांत फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र के रहने वाले हैं।
जांच में दस्तावेज गलत मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर सभी को बर्खास्त कर दिया गया।
जांच अभी जारी
बर्खास्त शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उनसे अब तक प्राप्त वेतन की रिकवरी भी कराई जाएगी। शेष शिक्षकों की जांच अभी जारी है।
जांच पूरी होते ही उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। -
अजय कुमार गुप्ता, बीएसए श्रावस्ती