18 दिसंबर को लखनऊ के धरने में जाएंगे जिले के शिक्षक


 कुशीनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट द्वारा 18 दिसंबर को आहूत किए गए धरने में भाग लेने के लिए जनपद के माध्यमिक शिक्षक लखनऊ जाएंगे। धरने का आयोजन शिक्षा निदेशक माध्यमिक के पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय पर होना है। धरने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व शिक्षक एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, गोरखपुर फैज़ाबाद क्षेत्र के शिक्षक एमएलसी एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी सहित भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहेंगे। 




यह जानकारी संगठन के जिला संरक्षक व एमएलसी प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे ने संयुक्त रूप से दी है। शिक्षक नेताद्वय ने कहा है कि चयन बोर्ड अधिनियम के समाप्त होने और नए शिक्षा सेवा चयन आयोग में सेवा सुरक्षा का स्पष्ट प्रावधान न होने से प्रदेश में शिक्षकों का उत्पीड़न चरम पर है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापन वाले शिक्षकों के साथ ही आमेलित विषय विशेषज्ञों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प देने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21, 18 व 12 का यथावत रखने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संगठन ने संघर्ष का निर्णय लिया है।