कानपुरः देश के आइआइटी में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली जेईई एडवांस्ड का आयोजन अगले वर्ष 18 मई रविवार को कराया जाएगा। परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी।
जेईई एडवांस्ड का आयोजन इस बार आइआइटी कानपुर करा रहा है। परीक्षा आयोजन कमेटी के अध्यक्ष की ओर से सोमवार को जारी सूचना में बताया गया है कि एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को सुबह नौ बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पहली पाली में कराई जाएगी। दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। जेईई एडवांस्ड में अभ्यर्थी केवल दो बार ही शामिल हो सकेंगे। इसके लिए पंजीकरण तिथि और प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी का विवरण जेईई एडवांस्ड वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया जाएगा। जेईई मेन सत्र एक 22 से 31 जनवरी तक होगी। इसके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी होंगे और परिणाम 12 फरवरी तक घोषित किया जाएगा।