डीएलएड गणित की दो केंद्रों की परीक्षा निरस्त, 17 को दोबारा होगी



प्रयागराज । डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल की पुष्टि होने के बाद मऊ और गाजीपुर के एक-एक केंद्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। पुनर्परीक्षा 17 दिसंबर को होगी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से मऊ व गाजीपुर के डायट प्राचार्यों को भेजे गए पत्र के अनुसार संत देवराहा बाबा इंटर कॉलेज मझवारा मऊ और महामंडलेश्वर श्री बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज गाजीपुर में नौ अगस्त को आयोजित डीएलएड प्रथम सेमेस्टर गणित विषय में सामूहिक नकल हुई थी। इसकी रिपोर्ट राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) निदेशक को भेजी गई थी। एससीईआरटी निदेशक के अनुमोदन के बाद सभी प्रशिक्षुओं की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी