विस सत्र 16 से, दूसरा अनुपूरक बजट 17 को

लखनऊ। विधानसभा सत्र को लेकर कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया गया। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे की ओर से यह कार्यक्रम जारी किया गया है। 



विधानसभा के पहले दिन यानी 16 दिसंबर को औपचारिक काम के साथ अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों आदि को पटल पर रखे जाने के साथ की विधाई कार्य होंगे। दूसरे दिन 17 दिसंबर को औपाचारिक काम के साथ ही 12.20 बजे वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही 18, 19 व 20 दिसंबर को सत्र चलेगा। बताया जाता है कि अनुपूरक बजट का आकार करीब 15 हजार करोड़ रुपये के करीब रहेगा।

ये भी पढ़ें - 27000 शिक्षक भर्ती में अभी लगेगा वक़्त

ये भी पढ़ें - समस्त विद्यालयों में दिनांक 09 और 10 दिसम्बर 2024 को मेगा अपार दिवस मनाए जाने के सम्बंध में

ये भी पढ़ें - Can you Solve this IQ Test 🧠 ? एलन मस्क ने अपनी ट्विटर (X) प्रोफाइल दिया गणित का प्रश्न, क्या आप हल निकाल पाएंगे, देखें