प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से 15 से 24 फरवरी तक विभागीय परीक्षाएं-2024 आयोजित की जाएंगी। आयोग ने बृहस्पतिवार को अपनी वेबसाइट पर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा प्रयागराज स्थित आयोग के परीक्षा भवन (भूमितल) में होगी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे व अपराह्न से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, स्टॉम्प एवं निबंधन विभाग के अधिकारी, सहकारित विभाग के अधिकारी, गन्ना विकास विभाग के अधिकारी, सेवायोजन एवं राज्य प्रशिक्षण सेवा के अधिकारी और जिला लेखा परीक्षा अधिकारी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षा -डीएम व निदेशक को भेजी फर्जी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें - _पदोन्नति के लिए काम ही नहीं, नजरिया भी जरूरी_
ये भी पढ़ें - पत्नी से डरा शिक्षक, बोला.. अपराधियों के साथ उठती-बैठती है_