पीएफ खाते को 15 तक आधार से जोड़ें, ऐसे सक्रिय करें यूएएन नंबर




नई दिल्ली,  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने निजी क्षेत्र के नए कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने की समयसीमा बढ़ा दी है। इसके लिए उन्हें अब अपने यूएएन और बैंक खाते को 15 दिसंबर तक आधार से लिंक करना होगा। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी लेकिन काफी संख्या में कर्मचारी इससे चूक गए थे। ईपीएफओ ने इन्हें एक और मौका दिया है।

ईपीएफओ का कहना है कि यूएएन सक्रिय होने से कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना का लाभ उठा पाएंगे। संगठन ने नियोक्ताओं को निर्देश दिया है कि वे तय समयसीमा के भीतर सभी नए कर्मचारियों का यूएएन और बैंक खाता अपडेट करें।

योजना का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) तभी संभव हो सकता है, जब यूएएन नंबर से आधार और बैंक खाता पूरे विवरण के साथ दर्ज हो।


ये भी पढ़ें - तराई इलाकों में आठ को बूंदाबांदी के आसार

ये भी पढ़ें - बिना छुट्टी गायब रहने वाले शिक्षकों कर्मचारियों पर विभाग की सख्ती शुरू

ये भी पढ़ें - 2017 के बाद तैनात पुलिसकर्मियों को दंपती तैनाती का लाभ न देने का आदेश भेदभावपूर्ण

ये भी पढ़ें - 17 संघटक महाविद्यालयों के शिक्षक-कर्मचारियों पर विवि लेंगे निर्णय




ऐसे सक्रिय करें यूएएन नंबर

■ पहले ईपीएफओ पोर्टल ( https:// www.epfindia. gov. in/) पर जाएं। महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत सक्रिय यूएएन लिंक पर क्लिक करें।

।■ यूएएन, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

।■ कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हो।
■ उसके बाद आधार ओटीपी सत्यापन के लिए सहमत हो।

■ अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए सत्यापन पिन प्राप्त करें पर क्लिक करें।

■ सक्रियता (एक्टिवेशन) को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।

■ सफल सक्रियता पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा।