28 December 2024

पश्चिमी यूपी में बरसे बादल, आज पूरे प्रदेश की बारी:- 15 जिलों में ओले गिरने और 40 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

 लखनऊ। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम ने शुक्रवार को फिर करवट ली। पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा संग बौछारें पड़ीं। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए पूरब से पश्चिमी यूपी तक बारिश के साथ ही 15 जिलों में ओले गिरने और 40 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।



शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ सहित एनसीआर के अन्य जिलों में तेज हवा के साथ

अच्छी बारिश देखने को मिली। इससे पश्चिमी यूपी के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि रात के पारे में


हल्का उछाल देखने को मिला। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पहले अरब सागर फिर बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के मिलने से पश्चिमी उप्न से लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत हैं। पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा संग ओले गिरने के भी आसार हैं।




इन इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी: बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, गौतमबुद्धनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोवा, झांसी।



यहां गिरेंगे ओले : सहारनपुर,शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाके ।