रोटी के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे बच्चे प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षकों को नोटिस

 

जौनपुरः शिक्षा के गुणवत्ता संवर्धन व विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर बीएसए डा. गौरखनाथ पटेल विभिन्न प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों का निरीक्षण करने गुरुवार को गए थे। इस दौरान कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। शाहगंज के कंपोजिट विद्यालय गोधना में पहुंचे तो छात्र रसोई घर में रोटी के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे और शिक्षक बैठकर बातें कर रहे थे। बीएसए ने नाराजगी जताते हुए बच्चों को कतार में बैठाकर भोजन करवाया। इसे लापरवाही मानते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अन्य विद्यालयों में अनियमितता मिलने पर चार प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा। निरीक्षण के दौरान चार सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र गायब मिले।

निरीक्षण में करंजाकला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पदुमपुर में सहायक अध्यापक दिवाकर सिंह, दिनेश व शिक्षामित्र सीमा देवी अनुपस्थित मिलीं तो 

कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण में कार्यरत सहायक अध्यापक अल्का श्रीवास्तव, शुभम मौर्य व शिक्षामित्र कृपाशंकर अनुपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय हैदरपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में 10.10 बजे निरीक्षण के समय कैजुवल ड्रेस में असामान्य स्थिति में उपस्थित हुए। रसोई घर अत्यंत गंदा, खाद्य सामग्री मानक के 

विपरीत मिली। रसोई घर में मसाले व अन्य सामग्री रखने के लिए कंटेनर नहीं पाया गया। इसके कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। शाहगंज के कंपोजिट विद्यालय अतरौर में मानक के अनुसार मध्याह्न भोजन न होने के कारण प्रधानाध्यापक रत्नाकर यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। शाहगंज के कंपोजिट विद्यालय पकड़ी में मध्याह्न भोजन चूल्हे पर बनता पाया गया, जबकि विद्यालय पर रसोई गैस कनेक्शन है। रसोई घर में मसाले व अन्य सामग्री रखने के लिए कंटेनर नहीं मिला। खेलकूद सामग्री नहीं खरीदी गई थी। शौचालय गंदा पाया गया तथा पाइप रखी मिली। विद्यालय में व्याप्त कमियों के कारण प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।