बभनान/मसकनवा (गोंडा)। केंद्रीय विद्यालय दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर इस मामले में परिषदीय स्कूल के शिक्षक पुत्र व पिता के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस्ती जिले के ग्राम पतरिया असनहरा थाना सोनहा निवासी रमेश कुमार चौधरी ने विकास वर्मा व उसके पिता लालमनि वर्मा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विकास वर्मा प्राथमिक विद्यालय चारु में अध्यापक हैं। विकास व उसके पिता उसके दूर के रिश्तेदार हैं, दोनों ने बताया कि सरकारी नौकरी का आवेदन हो रहा है। दस लाख रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करना पड़ेगी। नौकरी पाने के लिए तीन चरण में दस लाख रुपये दे दिए। रुपये देने के एक माह बाद ज्वाइनिंग लेटर आ जाने की बात कही गई। एक माह बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर जब केंद्रीय विद्यालय दिल्ली में जाकर पूछताछ की तो पता चला की वहां कोई नौकरी की जगह नहीं निकली है।
सच्चाई पता लगने के बाद जब विकास वर्मा के घर पर पहुंच कर पैसा वापस मांगा तो पिता व पुत्र ने उसके साथ मारपीट करते हुए चुप न रहने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष छपिया कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।