डेढ़ वर्ष में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: मोदी


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरियां दी हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। पहले किसी भी सरकार ने इस तरह से मिशन मोड में युवाओं को नौकरी देने का काम नहीं किया।







वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला के तहत करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। आज बड़ी संख्या में महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। हमारी सरकार का प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। सरकार ने गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्ते की छुट्टी देने का फैसला लिया, जिससे लाखों बेटियों के करियर को बचाया गया।


युवा प्रतिभा निखारने पर बल : प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए देश दशकों से एक आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की जरूरत महसूस कर रहा था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिये देश अब उस दिशा में आगे बढ़ चुका है।