10 December 2024

आज दिनांक 10-12-2024 को राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा डायट प्राचार्य/ एस आर जी उन्मुखीकरण यू ट्यूब सेशन के मुख्य अंश 👇

 

👉🏽 डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण लक्ष्य एप से जनपद के चयनित विद्यालयों का 100% आकलन दिनांक 16 दिसंबर से 28 दिसंबर 24 तक पूर्ण करना है।

👉🏽 डायट द्वारा दिनांक 12 दिसंबर तक प्रशिक्षुओं का रोस्टर तैयार कर परियोजना निदेशालय को प्रेषित किया जाएगा।



👉🏽 जनपद के एस आर जी द्वारा निपुण लक्ष्य एप के तकनीकी बिन्दुओं पर प्रशिक्षुओं का उन्मुखीकरण किया जाएगा।

👉🏽 निपुण आकलन संशोधित लक्ष्य के अनुसार किया जाएगा 

👉🏽 सर्वप्रथम प्रशिक्षु को आकलन प्रारंभ करने से पूर्व एप द्वारा रैंडम उस कक्षा के किसी बच्चे का नाम बोलने पर उस बच्चे के साथ सेल्फी अपलोड करने के बाद आकलन शुरू करना होगा।

👉🏽 आकलन किए जाने वाले विद्यालयों की सूची शाम तक साझा किया जाएगा 

👉🏽 दो प्रशिक्षुओं की टीम एक दिन में दो ही विद्यालयों का आकलन करेंगे।

👉🏽 विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

संशोधित निपुण लक्ष्य एप डी एल एड प्रशिक्षुओं के लिए ही होगा उसी पैटर्न का संशोधित एप शिक्षकों के लिए भी अपडेट शीघ्र उपलब्ध होगा।

धन्यवाद 🌹