कार्यालय आदेश
अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के आदेश संख्या-867/68-5-2020 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांकः 14 अगस्त, 2020 एवं सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांक 36431-604/2023-24 दिनांक 29.12.2023 द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों / मान्यता प्राप्त / समस्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में जनपद कुशीनगर के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त, सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०ई० व अन्य समस्त बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा ।
अतः उक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।