सर्दी को देखते हुए इन 03 जिलों में आज भी आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी

यूपी में सर्दी का सितम साफ दिखने लगा है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद रविवार को चली पछुआ हवाओं से पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश कांप उठा। बुलंदशहर और नजीबाबाद प्रदेश में सबसे सर्द शहर रिकार्ड हुए। यहां न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। वहीं, मेरठ में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया। मौसम विभाग ने पश्चिम उत्तर प्रदेश को लेकर अलर्ट जारी किया है। सर्दी का असर स्कूलों पर भी नजर आया। मेरठ और बागपत जिले के डीएम ने आठवीं तक के स्कूलों को 31 दिसंबर तक के बंद कर दिया, जबकि मुजफ्फरनगर में केवल 30 तक की छुट्टी की घोषणा हुई है। डीएम का ये आदेश आठवीं तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा।



 डीएम ने आठवीं तक के स्कूलों में की छुट्टी

सर्दी को देखते हुए आठवीं के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। मेरठ और बागपत के जिलाधिकारी ने बीएसए को जारी आदेश में कहा है कि 31 दिसंबर तक आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखा जाए। 




जबकि मुजफ्फरनगर में डीएम ने 30 दिसंबर तक की स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है। बीएसए ने डीएम के आदेश को सभी स्कूलों को भेज दिया है। इसके बाद भी अगर स्कूल खुले पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।