बेसिक शिक्षा : राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन 01 जनवरी से

 

*बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की विस्तृत समय-सारिणी*


*बेसिक शिक्षा : राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन 01 जनवरी से*


➡️ *बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की विस्तृत समय-सारिणी*


*➡️जिले में डायट प्राचार्य, राज्य में महानिदेशक की कमेटी करेगी चयन*



लखनऊ - प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन एक जनवरी से शुरू हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षक शिक्षिकाएं इसके लिए आवेदन करेंगे। आवेदन एक जनवरी से 15 फरवरी के बीच होंगे। जिला स्तरीय चयन समिति आवेदन का परीक्षण कर तीन श्रेष्ठ शिक्षकों के प्रमाणपत्र व उनके आवेदनपत्रों को ऑनलाइन राज्य स्तरीय समिति को 16 फरवरी से 31 मार्च के बीच भेजेंगे। विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार के अनुसार जिला स्तरीय चयन समिति से भेजे गए शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदनपत्रों को एक से 30 अप्रैल के बीच राज्य स्तरीय चयन समिति देखेगी और प्रक्रिया पूरी करेगी। जिला स्तर पर डायट प्राचार्य की अध्यक्षता वाली व राज्य स्तर पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता वाली समिति इन आवेदनों का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करेगी। इसमें ऐसे शिक्षक जिनके खिलाफ सतर्कता जांच न चल रही हो, 15 साल की सेवा पूरी कर ली हो, सेवानिवृत्त होने में पांच साल की सेवाएं बची हो आवेदन करेंगे।इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में 150 से कम, उच्च प्राथमिक विद्यालय में 105 से कम व कंपोजिट विद्यालय में 255 से कम छात्र-छात्राओं के नामांकन हैं तो वहां के शिक्षक आवेदक नहीं कर सकेंगे। जिन शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही चल रही है या दंड दिया गया है, वह आवेदक नहीं होंगे। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए हर जिले का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।